RS Shivmurti

चौरा माता का वार्षिक श्रृंगार एवं अखंड रामायण व विशाल भंडारा का आयोजन

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रोहनिया।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के मोहन सराय में समस्त ग्राम वासियों के अथक सहयोग से ग्राम देवी चौरा माता मंदिर का भब्य वार्षिक श्रृंगार एवं अखंड रामायण व विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसके दौरान चौरा माता मंदिर पर आकर्षक रंग-बिरंगे झालर बत्तियों से सजावट किया गया।नवरात्र के अष्टमी पर अखंड रामायण तथा रामनवमी को वैदिक ब्राह्मण द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ विधिवत हवन पूजन किया गया जिसमें गांव के महिलाओं तथा पुरुषों के साथ-साथ बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा समूह में बैठी महिलाओं द्वारा पचरा, देवी गीत गाया गया। शाम को आयोजित विशाल भंडारा में आसपास के गांव के लोगों ने प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सीआर पाटील का बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
Jamuna college
Aditya