RS Shivmurti

चंदौली: प्रियंका सिंह का शानदार कार्यकाल, 5 महीने के बाद हुई विदाई

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

प्रियंका सिंह, जो इलिया थाना प्रभारी के रूप में चंदौली में 5 महीने तक अपनी सेवाएं दे चुकी थीं, अब एसपी कार्यालय में अटैच हो गई हैं। उनके कार्यकाल में उन्होंने फरियादियों के साथ सकारात्मक व्यवहार बनाए रखा और अपराधियों पर कड़ी नजर रखी।

RS Shivmurti

प्रियंका सिंह को यूपी-बिहार सीमा के थाने की कमान सौंपी गई थी, जहां उन्होंने अपनी ईमानदारी से थाना क्षेत्र को एक आदर्श बना दिया। उनके कड़े प्रशासन के कारण दलाल थाने से दूर रहते थे और तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई के चलते अपराधी अंडरग्राउंड हो जाते थे।

उनकी ईमानदारी और समर्पण ने उन्हें क्षेत्रवासियों के बीच एक आदर्श पुलिस अधिकारी बना दिया। अब, इलिया थाना से उनका ट्रांसफर होने के बाद भी उनके कार्यकाल की सराहना की जा रही है।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  दो मजदूर दो मंजिला मकान से गिरे, एक की हालत गंभीर
Jamuna college
Aditya