RS Shivmurti

चंदौली: पुलिस ने युवक पर गोली चलाने वाले दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव में विगत दिनों बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने सर्विलांस टीम की मदद से बिहार भाग रहे दो बदमाशों को नौबतपुर से धर दबोचा। उनके पास से एक अवैध असलहा, दो जिन्दा कारतूस, और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया।

उक्त मामले का खुलासा सदर कोतवाल गगन राज सिंह ने कोतवाली में किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कुछ माह पूर्व, फरवरी में, हमारे ही गांव के श्यामसुन्दर पाल से हमारा विवाद हो गया था। वे लोग मुझे और जितेन्द्र को मारे-पीटे थे। इस घटना की सूचना हम लोगों ने थाने पर नहीं दी थी। लेकिन, हम लोग उस बात का बदला लेने के लिए कन्हैया पासवान, जितेन्द्र पासवान, विशाल, और आकाश उर्फ बादल ने मिलकर श्यामसुन्दर पाल को जान से मारने का प्लान तैयार किया।

प्लान के मुताबिक, मंगलवार को कन्हैया पासवान, जितेन्द्र पासवान, और विशाल ने एक अपाचे बाइक से श्यामसुन्दर के नजदीक जाकर पीछे से गोली मार दी। श्यामसुन्दर साइकिल से गिर गया। आस-पास धान की रोपाई कर रहे लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे और हमारी तरफ आने लगे। हम तीनों मोटर साइकिल से बबुरी की तरफ भागे और वहां से नवही पुलिया और भगवानपुर पुलिया होते हुए नौबतपुर पहुंच गए।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजेश सिंह, रविन्द्र सिंह, अमित कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े -  20 हजार रुपये रिश्वत लेते चौकी इंचार्ज गिरफ्तार

चंदौली ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट

Jamuna college
Aditya