


नगर के गल्लामंडी स्थित पालिका के पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल के यहां होली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। समारोह में चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह भी उपस्थित हुए, जिन्हें लोगों ने अबीर गुलाल लगाकर सम्मानित किया।

समारोह के दौरान मीडिया से बात करते हुए सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि भारत देश गंगा-जमुनी तहजीब का देश है, जहां की संस्कृति अन्य देशों से सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने कहा, “जैसे एक गुलदस्ते में कई रंग-बिरंगे फूल होते हैं, वैसे ही इस देश में विभिन्न जातियों, धर्मों और समुदायों के लोग इस गुलदस्ते के फूल हैं।”
सांसद ने देश और उत्तर प्रदेश के नागरिकों को सौहार्दपूर्ण माहौल में होली का पर्व मनाने की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी लोगों ने धैर्य और भाईचारे के साथ होली मनाई।”
जब सांसद से समाजवादी पार्टी के नेता अनुज चौधरी के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यह समझना चाहिए कि समाजवादी पार्टी में नब्बे प्रतिशत कार्यकर्ता पहलवान हैं, तो ऐसे में यदि कोई कार्यकर्ता इस प्रकार की भाषा बोलता है तो यह उचित नहीं है।
ब्यूरोचीफ गणपत राय