RS Shivmurti

होली मिलन समारोह में चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह का संबोधन, योगी सरकार पर किया तंज

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

नगर के गल्लामंडी स्थित पालिका के पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल के यहां होली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। समारोह में चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह भी उपस्थित हुए, जिन्हें लोगों ने अबीर गुलाल लगाकर सम्मानित किया।

RS Shivmurti

समारोह के दौरान मीडिया से बात करते हुए सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि भारत देश गंगा-जमुनी तहजीब का देश है, जहां की संस्कृति अन्य देशों से सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने कहा, “जैसे एक गुलदस्ते में कई रंग-बिरंगे फूल होते हैं, वैसे ही इस देश में विभिन्न जातियों, धर्मों और समुदायों के लोग इस गुलदस्ते के फूल हैं।”

सांसद ने देश और उत्तर प्रदेश के नागरिकों को सौहार्दपूर्ण माहौल में होली का पर्व मनाने की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी लोगों ने धैर्य और भाईचारे के साथ होली मनाई।”

जब सांसद से समाजवादी पार्टी के नेता अनुज चौधरी के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यह समझना चाहिए कि समाजवादी पार्टी में नब्बे प्रतिशत कार्यकर्ता पहलवान हैं, तो ऐसे में यदि कोई कार्यकर्ता इस प्रकार की भाषा बोलता है तो यह उचित नहीं है।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  हाई अलर्ट मोड में रहेगी स्वास्थ्य विभागआगामी त्योहारों को देखते हुए डीएम निखिल टी फुंडे ने स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। साथ ही डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) को जनपद में एम्बुलेंस सेवा दुरूस्त रखते हुए सीएचसी तथा पीएचसी को सक्रिय रखने का निर्देश दिया।
Jamuna college
Aditya