RS Shivmurti

चंदौली:कई पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर

खबर को शेयर करे

आधी रात में जारी हुआ ‘लाइन हाजिर’ का आदेश मचा हड़कम्प

चंदौली न्यूज़: शनिवार की देर रात गश्त से वापस लौटते समय पुलिस कमांडर ने अचानक एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया। आवास पहुंचने से पहले ही कमांडर ने अजय सिंह, विनय सिंह, अमित कुमार पाल, अमित मिश्रा, मनोज कश्यप, महाराणा प्रताप और कृष्ण कुमार सिंह को ‘लाइन हाजिर’ करने का निर्देश दिया। सैयदराजा माउंट को इस आदेश का पालन करने को कहा गया, जिससे पूरे जिले में हलचल मच गई। रात्रि में ही इन सभी को जीडी पर ‘लाइन’ के लिए रवाना कर दिया गया।

गोपनीय सूत्रों के अनुसार, पुलिस अधीक्षक की जांच में पता चला कि कुछ अधिकारी अपनी ड्यूटी अन्य स्थानों पर होने के बावजूद थाने में अधिक समय बिता रहे थे। इससे उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। पूर्व के आदेशों का पालन न करने वाले अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है।

जनपद आगमन के बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने वसूलीकर्ताओं पर कड़ी निगरानी रखी है और बलिया के नरही कांड के बाद से और सजग और सतर्क हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, गौ तस्करी और शराब तस्करी में शामिल अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होने की उम्मीद है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने स्पष्ट किया है कि आदेशों की अवहेलना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे लोगों की सूची मंगाई जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस निर्णय से विभाग में अनुशासन और सतर्कता बढ़ी है।

ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट

इसे भी पढ़े -  चंदौली के किसानों की समस्याओं पर वीरेंद्र सिंह ने जताई चिंता, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से यार्ड निर्माण की मांग
Jamuna college
Aditya