चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र में ट्यूबवेल पर गैंगरेप के मामले की जांच में पुलिस ने पाया कि घटना गैंगरेप नहीं, बल्कि एकल दुष्कर्म थी। पुलिस की विवेचना में यह स्पष्ट हुआ कि पीड़िता के साथ एकमात्र आरोपी शुभम पांडेय ने रेप किया था। इस घटना को लेकर पुलिस ने शुभम पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जांच की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय ने बताया कि घटना के बाद कंदवा थाने के प्रभारी निरीक्षक ने मामले की जांच की, जिसमें गैंगरेप की बात असत्य साबित हुई। जांच में पाया गया कि आरोपी शुभम पांडेय ने ही पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 47/2024 के तहत धारा 65(1) बी.एन.एस 3/4 (2) पाक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।
पीड़िता द्वारा मंगलवार को दर्ज कराए गए शिकायत के आधार पर जांच की गई, जिसमें यह मामला सामने आया। इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।