वाराणसी। सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। सेंट्रल बार के महामंत्री सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय ने जानकारी दी कि मतदान 21 दिसंबर को होगा। इसके अगले दिन 22 दिसंबर को मतगणना प्रक्रिया पूरी की जाएगी और देर शाम तक चुनाव परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।
चुनाव प्रक्रिया के लिए एल्डर्स कमेटी के मनोनीत चेयरमैन विजय नरायन सिंह ऊर्फ लल्लू बाबू के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया गया है। यह समिति पूरी चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराएगी।
सेंट्रल बार एसोसिएशन के इस चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में काफी उत्साह है। चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है, और विभिन्न पदों के उम्मीदवार अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने में लगे हुए हैं।