RS Shivmurti

सिंगरौली में एनसीएल अधिकारियों और ठेकेदारों पर सीबीआई का छापा

खबर को शेयर करे

सीएमडी के पीए और सुरक्षा विभाग के अधिकारी समेत सप्लायर के ठिकानों पर छानबीन जारी

सिंगरौली जिले में रविवार की सुबह सीबीआई की टीम द्वारा की गई छापेमारी से हलचल मच गई है। जबलपुर से आई सीबीआई की टीम ने एनसीएल के अधिकारियों और एक ठेकेदार के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।

सीबीआई ने एनसीएल के सीएमडी बी साईराम के पीए सूबेदार ओझा के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की, साथ ही सुरक्षा विभाग में तैनात बी. के. सिंह के यहां भी कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा, जयंत स्थित सप्लायर रवि सिंह के ठिकाने पर भी सीबीआई की टीम ने दबिश दी है।

सूत्रों के अनुसार, एनसीएल सीएमडी के यहां से कुछ गोपनीय जानकारियां बाहर भेजे जाने की सूचना पर सीबीआई की टीम सक्रिय हुई और सिंगरौली पहुंची। फिलहाल, इन सभी स्थानों पर सीबीआई की टीम द्वारा गहन जांच-पड़ताल की जा रही है और संबंधित दस्तावेजों की छानबीन जारी है।

जांच के दायरे में कई बड़े नाम

इस छापेमारी से एनसीएल के अधिकारियों और ठेकेदारों के बीच हड़कंप मच गया है। सीबीआई द्वारा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त करने की खबर है। मामला गंभीर होने के कारण अब सिंगरौली में एनसीएल से जुड़े अन्य प्रमुख लोगों पर भी कार्रवाई की अटकलें तेज हो गई हैं।

आगे की कार्रवाई जारी

सीबीआई की टीम फिलहाल एनसीएल से जुड़े इन सभी ठिकानों की जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में और जानकारी सामने आ सकती है।

ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट

इसे भी पढ़े -  मुगलसराय में पुलिस की ईमानदारी की मिसाल: चौकी प्रभारी ने लौटाया गुम हुआ पर्स
Jamuna college
Aditya