31
Aug
1174 केंद्रों पर 6,91,936 अभ्यर्थियों ने दिया एग्जाम, 94 संदिग्ध चिन्हित - योगी सरकार द्वारा परीक्षा को लेकर बनाए गए फूलप्रूफ प्लान का दिखा असर - 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर सकुल संपन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा - पुलिस ने 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार, दर्ज की गईं 11 एफआईआर लखनऊ, 30 अगस्त: प्रदेश के सभी 67 जिलों में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा शुक्रवार को सकुशल संपन्न हुई। यह योगी सरकार के फूलप्रूफ प्लान से संभव हो पाया। योगी सरकार के पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा आयोजित कराने के संकल्प का ही नतीजा है कि सॉल्वर गैंग और परीक्षा माफियाओं…