हमलावर मडुवाडीह थाने का हिस्ट्रीशीटर उसे तत्काल गिरफ्तार कर गैंगस्टर लगाया जाय – विनय राय
हमलावर अभियुक्त गगन प्रकाश यादव का पीछा करते हुए मडुवाडीह थाने पहुँचकर पुलिसकर्मियो से उलझ गये।
शिवम तिवारी विक्कू। दिनांक 27 सितम्बर को मडुवाडीह थाने में हिस्ट्रीशीटर अजय यादव उर्फ कचालू , राहुल यादव नामजद एवं एक अज्ञात के खिलाफ धारा 352, 352(3) एवं 308(4) के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ। ज्ञातव्य हो कि 26 सितंबर की रात्रि 9:30 बजे उक्त अभियुक्तों ने चांदपुर चौराहे के पास गगन यादव को जान से मारने हेतु ललकारते हुये उनकी गाड़ी का पीछा करके जबरदस्ती गाड़ी रोक लिये और जान से मारने का प्रयास किये उक्त हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गगन यादव से कुछ दिन पहले रंगदारी मांगा था ।
हमलावर अभियुक्त गगन प्रकाश यादव का पीछा करते हुए मडुवाडीह थाने पहुँचकर पुलिसकर्मियो से उलझ गये, पुलिस कर्मी टाईट हुये तो थाने से भागे।
किसान नेता गगन प्रकाश यादव पर हुये हमले से जिले के किसानो में आक्रोश है , किसान नेता विनय शंकर राय “मुन्ना” ने मांग किया कि हिस्ट्रीशीटर अजय यादव उर्फ कचालू पर गैंगस्टर की कार्यवाई हो तथा गगन प्रकाश यादव के साथ न्याय अन्यथा किसान अन्दोलन के लिये बाध्य होगे।