खनन अधिकारी सहित 6 पर भ्रष्टाचार का मुकदमा, एक गिरफ्तार, पांच फरार

खबर को शेयर करे

चंदौली – अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया के निर्देश पर सकलडीहा कोतवाली में खनन अधिकारी सहित छह लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई गाजीपुर जनपद के एक ट्रक मालिक की शिकायत के आधार पर की गई। बुधवार सुबह पुलिस ने एक आरोपी युवक को नरायनपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है, जबकि अन्य पांच आरोपी अभी फरार हैं।

गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के दवोपुर गांव निवासी ट्रक मालिक बृजेश यादव सोनभद्र से गिट्टी और मोरंग का परिवहन करते हैं। उन्होंने 17 जून को सकलडीहा तिराहा स्थित धानापुर रोड पर खनन अधिकारी और अन्य व्यक्तियों द्वारा उनकी गिट्टी लदी ट्रकों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए अपर पुलिस महानिदेशक को शिकायत पत्र सौंपा था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच कर साक्ष्य के आधार पर खनन अधिकारी गुलशन कुमार, तेजस नारायण, अमन श्रीवास्तव, ड्राइवर आशीष यादव, शुभम सिंह और रमेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

इस संबंध में सीओ रघुराज ने बताया कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के नरायनपुर निवासी रमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम गठित कर दी गई है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में सकलडीहा कोतवाली के प्रभारी हरिनारायण पटेल, कस्बा प्रभारी वरुणेन्द्र राय और कांस्टेबल रोहित कुमार शामिल रहे।

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद ओवरलोड ट्रकों से अवैध वसूली करने वालों में हड़कंप मच गया है।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  चंदौली जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे का आकस्मिक निरीक्षण: बाल सेवा योजनाओं के निस्तारण पर दिया जोर