RS Shivmurti

वाराणसी में तेज रफ्तार कार दुर्घटना: कार सवार बाल-बाल बचे

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी के लालपुर थाना क्षेत्र के जिला जेल के सामने मकबूल आलम रोड पर एक गंभीर सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया। महाश्वेता नर्सिंग होम के सामने एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि गाड़ी का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालाँकि, वाहन में लगे एयर बैग के खुलने से कार में बैठे लोग किसी बड़े हादसे से बाल-बाल बच गए।

RS Shivmurti

स्थानीय लोगों के अनुसार, कार सवार गाड़ी का संतुलन खो बैठे, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। गनीमत रही कि दुर्घटना के समय सड़क पर ज्यादा आवाजाही नहीं थी, अन्यथा स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी।

दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद इलाकाई जनता ने तत्परता दिखाते हुए कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को फौरन प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल में भेजा गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनास्थल का मुआयना किया और कार को जब्त कर लिया।

इसे भी पढ़े -  पॉपकार्न एवं दोना पत्तल मेकिंग मशीन प्राप्ति हेतु अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 5 अक्टूबर को जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में होगा
Jamuna college
Aditya