RS Shivmurti

महोबा में ट्रक में घुसी कार, 4 की मौत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

कानपुर-सागर हाईवे पर हादसा, प्रयागराज से भोपाल जा रहेथे कार सवार
~~~
महोबा में तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। कार पूरी तरह से डैमेज हो गई। कार ट्रक में फंस गई। ट्रक 50 मीटर तक कार को घसीटते हुए ले गया। ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। एक घंटे तक चार लोग कार में तड़पते रहे। इसके बाद पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को अलग किया। कार सवार भोपाल के रहने वाले थे।
हादसा शुक्रवार सुबह कानपुर-सागर हाईवे पर श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र में बरा स्टैंड के पास हुआ। कार सवार महाकुंभ से स्नान करके भोपाल लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  पौष पूर्णिमा से पहले ही संगम पहुंचकर लाखों श्रद्धालुओं ने किया महास्नान
Jamuna college
Aditya