RS Shivmurti

काशी में पीएम से मुलाकात का अभियान: कांग्रेस की 11 साल में जनता से नहीं मिलने का आरोप

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 अक्टूबर के दौरे के दौरान कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में है। कांग्रेस महानगर इकाई ने ऐलान किया है कि 20 अक्टूबर को काशी की जनता के साथ पीएम से मिलने की कोशिश की जाएगी। कांग्रेस का आरोप है कि पिछले 11 वर्षों में काशी के सांसद नरेंद्र मोदी ने आम जनता से सीधा संवाद नहीं किया है, और इसी को लेकर अब जनता उनसे मिलकर अपनी समस्याओं पर चर्चा करना चाहती है।

RS Shivmurti

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पीएम मोदी से मुलाकात की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह अभियान कांग्रेसी पहचान के साथ नहीं, बल्कि काशी की जनता के रूप में चलाया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि जनता को पीएम के साथ समय बिताने का मौका मिले। इस पहल को “आओ चलें सांसद से मिलने” अभियान का नाम दिया गया है।

राघवेंद्र चौबे ने पीएम से तीन प्रमुख मांगें रखने की घोषणा की है। पहली मांग काशी के बाबा विश्वनाथ मंदिर में प्रसाद तैयार करने वाली महिलाओं का रोजगार बहाल करने की है, जिसे कथित तौर पर छीन लिया गया है। दूसरी मांग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के उन 11 छात्रों का निलंबन रद्द करने की है, जो एक पीड़िता के न्याय के लिए संघर्ष कर रहे थे। तीसरी मांग उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की है, ताकि वकीलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि इस अभियान को काशी की आम जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है और वे जनता के साथ मिलकर पीएम से मुलाकात करेंगे। अगर पुलिस या प्रशासन ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो यह साफ हो जाएगा कि या तो प्रशासन जनता को उनके सांसद से नहीं मिलने देना चाहता या फिर खुद सांसद जनता से मिलने को तैयार नहीं हैं।

इसे भी पढ़े -  पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्री कला ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की
Jamuna college
Aditya