RS Shivmurti

MP के गुना में सहरिया परिवार की झोपड़ी पर दबंगों ने चलाया ट्रैक्टर

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

गुना। गुना जिले के सिरसी थाना क्षेत्र के ग्राम करीली में बीती रात दबंगों ने एक सहरिया परिवार पर कहर ढा दिया। सर्द में रात करीब दो बजे दो ट्रैक्टरों से पहुंचे 15-20 लोगों ने गहरी नींद में सो रहे सहरिया परिवार की झोपड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ा दिए। अचानक हुए हमले से परिवार उठकर अपनी जान बचाते हुए भागा, तो दबंगों ने उन्हें घेर लिया और दो घंटे तक बंधक बनाकर मारपीट की।प्रेमबाई पत्नी हरिसिंह सहरिया ने बताया कि बरखेड़ा नहर के पास हमारी जमीन पर बनी झोपड़ी में मेरे अलावा पति हरि सिंह, बेटा सोनू, देवर ज्ञानी सिंह, भतीजा राजू, देवरानी विद्दी बाई सो रहे थे। इसी बीच रात दो बजे गांव के पूर्व सरपंच, उसके दो बेटे और 15-20 रिश्तेदार दो ट्रैक्टरों से आए।
उन्होंने ट्रैक्टरों से हमारी 10 बीघा गेहूं की फसल को उजाड़ दिया। झोपड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। बिजली करंट से हमें मारने के लिए डीपी के पास ले गए, लेकिन बिजली चली जाने से उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए। इसके बाद एक दबंग ने हमारे मुंह पर कथित पेशाब की।रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी। सुबह पुलिस आई इसके बाद हरि सिंह, ज्ञानी सिंह और राजू को थाने ले गई। दर्द से कराह रही महिला ने बताया कि दबंगों ने हमें घेरकर रातभर मारा। हम लोग खेत में ही पड़े रहे।

RS Shivmurti

दोनों ओर से दर्ज हुए केस
पेशाब पिलाने जैसा कुछ मामला नहीं है, मारपीट हुई है। प्रकरण दर्ज कर रहे हैं। एक पक्ष के ज्ञानी सिंह सहरिया और दूसरे पक्ष के इंद्र भान सिंह यादव की शिकायत पर दोनों तरफ से प्रकरण दर्ज किया है। दोनों के बीच जमीन का विवाद है। इंद्रभान करके की महू का निवासी है उसकी जमीन पट्टे की पिता के नाम की बरखेड़ा में है। रात में 2 बजे दोनों पक्ष में झगड़ा होने के बाद कार्रवाई की है। ट्रैक्टर से फसल उजाड़ने की बात सामने आई है। – अभिषेक तिवारी थाना प्रभारी सिरसी

दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद चल रहा है
दोनों पक्षों में लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है। थाना प्रभारी ने सुबह फिर से झगड़ा होने की बात बताई है। पेशाब पिलाने और करंट लगाकर मारने की बात में पता करता हूं। विवाद को सुलझाने के लिए तहसीलदार को भी पत्र लिखा था पर अभी तक निराकरण नहीं हुआ है। दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को भी कुल्हाड़ी से चोट आई है। क्रास मामला दर्ज किया है। मैं मौके पर ही जा रहा हूं, सहरिया पक्ष के फरियादी ने आवेदन में पेशाब पिलाने जैसा कोई जिक्र नहीं किया, अब अगर कोई बात है तो मैं पता करता हूं।
– विवेक अष्ठाना, एसडीओपी गुना

इसे भी पढ़े -  छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सड़क हादसा
Jamuna college
Aditya