RS Shivmurti

मंडुवाडीह चौराहे आधी रात में गरजा बुलडोजर

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी। शनिवार की देर रात की लगभग 12:00 बजे मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के एरिया की बिजली काट दी गई उसके बाद लोक निर्माण विभाग का बुलडोजर मंडुवाडीह चौराहे के पश्चिमी छोर पर चौड़ीकरण की जद में आए दुकानों पर गरजने लगा और देखते ही देखते कुछ दुकानों को जमीनदोज कर दिया इसी क्रम में दूसरी तरफ पीडब्ल्यूडी के बुलडोजर सड़क का मलबा हटाकर ट्रैक्टर पर लाद कर उसे अन्यत्र भेज रहे थे ताकि रविवार की सुबह चौराहे पर जाम की स्थिति न उत्पन्न हो ।इस दौरान चौराहे की दक्षिणी छोर पर स्थित लगभग चार मकानों पर पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी मैनुअल रूप से मकान की ऊपरी मंजिल तोड़ते नजर आए अतिक्रमण हटाने के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रही।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  ठंड से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देशचिकित्सालयों में ठंड से बचाव हेतु व्यवस्थाएं की जायें सुदृढ़
Jamuna college
Aditya