RS Shivmurti

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भैंस की हुई मौत

खबर को शेयर करे

बिजली गिरने से मकान का छज्जा हुआ क्षत्रिग्रस्त,जामुन का पेड़ फटा व पंखा, इनवर्टर जला

रोहनिया।गरज चमक के साथ हो रही बारिश के दौरान रोहनिया थाना क्षेत्र के मनियारीपुर गांव के पटेल बस्ती में बृहस्पतिवार को दोपहर में तेज गरज और चमक के साथ गिरे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अमरनाथ पटेल के घर के सामने जामुन की पेड़ के नीचे खूंटे से बंधी उनकी भैंस की मौके पर ही मौत हो गयी। आकाशीय बिजली गिरने से उनके मकान का छज्जा क्षतिग्रस्त हो गया और मकान के सामने जामुन का पेड़ की डाल भी फट गयी।इसके अलावा पड़ोसी दूधनाथ पटेल के घर में रखे इनवर्टर ,पंखा,बल्ब सहित अन्य कई विद्युत उपकरण जल गये।

इसे भी पढ़े -  अब 2 हजार से ज्यादा की ऑनलाइन पेमेंट करने पर बढ़ सकती हैं मुश्किलेंजाने क्या है नए नियम
Jamuna college
Aditya