RS Shivmurti

बृजेश सिंह सपत्नीक विन्ध्यवासिनी दरबार मे

खबर को शेयर करे

विन्ध्याचल , मीरजापुर ।

RS Shivmurti

पूर्वांचल के चर्चित माफिया डॉन बृजेश सिंह ने अपनी धर्मपत्नी अन्नपूर्णा सिंह के साथ मां विंध्यवासिनी के चरणों में मत्था टेका ।
गुरुवार की शाम छह बजे के करीब बृजेश सिंह ने अपनी अर्धांगिनी के साथ विधिवत मां विंध्यवासिनी का चरण पूजन किया । अपने लाव लश्गर के साथ माफिया डॉन अपने तीर्थपुरोहित हनुमानदत्त पाठक के निज निवास पर पहुंचे जहां से पूजन सामग्री इत्यादि लेकर मां के चरणों में श्रद्धा की चुनरी भेट की । दर्शन पूजन के समय राजन पाठक भी मौजूद रहे । उनके आने की भनक लगते ही मंदिर के आस पास मौजूद लोगो के कौतूहल व्याप्त हो गया , काफी लोग उन्हें देखने के लिए एकत्र भी हो गए ।

इसे भी पढ़े -  STF ने 1 लाख के इनामी को किया ढेर
Jamuna college
Aditya