RS Shivmurti

बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव के बयान की कड़ी निंदा की, संभल हिंसा पर जिम्मेदारी लेने की बात कही

खबर को शेयर करे

उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने संभल में हुई हिंसक घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान की कड़ी आलोचना की है। बृजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव का ट्वीट समाजवादी पार्टी का असली चेहरा उजागर करता है, जिसमें वे हिंसा और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उनका बचाव कर रहे हैं।

RS Shivmurti

उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी इस प्रकार के कृत्यों को छुपाने के लिए लगातार विवादास्पद बयान दे रही है। बृजेश पाठक ने यह आरोप लगाया कि अखिलेश यादव को संभल की घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, क्योंकि उनकी पार्टी के शासनकाल में अपराधियों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाए गए।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार के आने के बाद से अपराध पर नियंत्रण पाया गया है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार हर अपराधी को पकड़ने के लिए प्रतिबद्ध है और जल्द ही इस हिंसा के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

बृजेश पाठक के इस बयान से यह साफ हो गया कि उत्तर प्रदेश सरकार इस मुद्दे पर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी और समाजवादी पार्टी द्वारा इस मामले में राजनीति करने की कोशिश को सख्ती से नकारेगी।

इसे भी पढ़े -  कयासों पर विराम,कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन का ऐलान
Jamuna college
Aditya