मुग़लसराय के हमीदपुर में स्टेशन मास्टर को गोली मारने की घटना के बाद फरार दोनों शूटरों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों शूटर बाइक से फरार हो गए थे। मुख्य साजिशकर्ता को कोतवाली पुलिस ने कल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सीओ पीडीडीयू आशुतोष ने कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस जानकारी की पुष्टि की। स्वाट-सर्विलांस और मुगलसराय कोतवाली पुलिस की इस मामले में बड़ी सफलता मिली है।
ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट