RS Shivmurti

खंड शिक्षा अधिकारी ने 117 विद्यालयों को जारी किया नोटिस

खबर को शेयर करे

दो दिन के अंदर युडायस का कार्य पूर्ण करने हेतु दिया निर्देश

RS Shivmurti

राजातालाब।आराजीलाइन विकासखंड क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने बुधवार को आराजीलाइन क्षेत्र के 117 प्राइवेट मान्यता प्राप्त विद्यालयो को यूडायस का कार्य पूर्ण न करने के कारण नोटिस जारी किया। एबीएसए ने दो दिन के अंदर अपने-अपने विद्यालय का युडायस प्लस 2024-25 का टीचर मॉड्यूल और स्कूल फैसिलिटी मॉड्यूल पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिया।और कहा कि बार बार निर्देश के बावजूद युडायस का कार्य पूर्ण न करना अत्यंत खेदजनक है इसलिए दो दिन में कार्य पूर्ण न करने पर विद्यालय के मान्यता प्रत्याहरण हेतु उच्चाधिकारी को संस्तुति की जाएगी।

इसे भी पढ़े -  अधिवक्ताओं से बंद हो टोल टैक्स वसूली- जयनारायण पांडेय
Jamuna college
Aditya