



हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी किया गया कम्बल व रक्त कैम्प का आयोजन।

साथ ही पतंग कम्पटीशन और खिचड़ी वितरण किया गया।
बुद्ध जीवियों की पहल पर समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोड़ ने गरीबों को बांटे कंबल।

मंत्री ने कहा कि जिले में समाजसेवियों द्वारा दूर दराज के क्षेत्रों में गरीब, असहाय, पिछड़े लोगों की मदद करनी चाहिए।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग का कैंप एवं ब्लड डोनेट के लिए लोग जुटे।
भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह ने रक्त दान कर के मनाया पर्व।
इस कार्यक्रम में मंत्री संजीव सिंह गोड,भाजपा ओबरा मंडल अध्यक्ष शिवनाथ जायसवाल, उमेश पटेल,नगर अध्यक्ष चांदनी देवी व अन्य समाज सेवी मौजूद रहे।
ओबरा के राम मंदिर परिसर में कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
बाइट- संजीव सिंह गोड़ ( समाज कल्याण विभाग राज्य मंत्री )
रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र