RS Shivmurti

भाजपा युवा प्रमुख अवधेश राय ने ओलंपिक पदक विजेता ललित उपाध्याय को दी बधाई

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी के लोकसभा 77 से भाजपा युवा प्रमुख अवधेश राय ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर आए अपने मित्र और काशी के गौरव ललित उपाध्याय से मुलाकात की। अपने गृह जनपद वाराणसी में ललित से मिलकर अवधेश राय ने उन्हें इस अद्भुत उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा, “काशी के लाल, हृदय प्रिय मित्र ललित उपाध्याय जी, आपने लगातार दूसरी बार ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर पूरे देश सहित काशी के लोगों का मान बढ़ाया है। आपकी इस जीत पर हम सभी को गर्व है और यह पल हमारे लिए ऐतिहासिक है।”

RS Shivmurti

अवधेश राय ने इस मुलाकात के दौरान ललित उपाध्याय की कड़ी मेहनत और समर्पण की प्रशंसा की, जिसकी बदौलत उन्होंने ओलंपिक जैसे बड़े मंच पर अपनी पहचान बनाई। उन्होंने कहा कि ललित की इस सफलता ने न केवल वाराणसी बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

अवधेश राय ने यह भी कहा कि ललित उपाध्याय युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं, जिन्होंने यह साबित किया है कि अगर इरादे मजबूत हों और लक्ष्य स्पष्ट हो, तो किसी भी कठिनाई को पार किया जा सकता है। इस मुलाकात ने दोनों के बीच की मित्रता और गहराई को और मजबूत किया, और वाराणसी के लोगों के लिए यह गर्व का क्षण बन गया।

इसे भी पढ़े -  अखिलेश यादव ने दिया इंडिया गठबंधन को लेकर बयान
Jamuna college
Aditya