सोनभद्र – भारतीय जनता पार्टी ओबरा मंडल की माह सदस्यता अभियांन को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला ओबरा बीएमएस कार्यालय में रखी गई ।जिसके मुख्य अतिथि संजीव सिंह गौड़ राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश विशिष्ट तिथि के रूप में सोना बच्चा अग्रहरि एवं संतोष शुक्ला उपस्थित रहे। कार्यशाला की अध्यक्षता सतीश पांडेय मंडल अध्यक्ष द्वारा की गई एवं सदस्यता महा अभियांन को लेकर अतिथियों के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई । कार्यशाला में श्रीमती रंजना सिंह, विशाल गुप्ता, उमेश सिंह पटेल, श्री मति सुनीता पांडेय, संदीप सिंह, रामयस पांडे, मोहित पटेल , सुखनंदन चौरसिया ,बृजेश पांडे , संजय चंदेल ,राजेश्वर ,महेश जयसवाल ,राहुल श्रीवास्तव ,नीलू अरविंद सोनी , उषा शर्मा शिवनाथ जायसवाल,वीरेंद्र मित्तल एवं ओबरा मंडल के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
ओबरा/रिपोर्ट- शिशिर कुमार शर्मा