RS Shivmurti

डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की हुई मौत

खबर को शेयर करे

रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के आखरी पुलिस चौकी अंतर्गत खनाव गांव के सामने अखरी से अदलपुरा चुनार जाने वाली रोड पर हैप्पी मॉडल स्कूल जाने वाले मोड़ स्थित तिराहे पर रविवार को नगर निगम की कूड़ा ले जाने वाली डंपर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल बाइक सवार हनुमत नगर दक्षि निवासी ज्योति सोनी नामक लगभग 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अखरी चौकी इंचार्ज ओम नारायण शुक्ला ने एंबुलेंस से बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भेजा जहां पर डॉक्टरों ने उक्त महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार लंका थाना क्षेत्र के डाफी स्थित हनुमत नगर कॉलोनी निवासी सूरज कुमार भारती की पत्नी ज्योति सोनी अपने देवर आदित्य कुमार भारती के साथ बाइक से अदलपुरा दर्शन हेतु लेकर गया था वहां से लौटते समय पीछे से आ रही नगर निगम की कूड़ा ढोने वाली डंपर ने बाइक में पीछे से धक्का मार दिया जिससे अनियंत्रित होकर बाइक पर बैठी ज्योति सोनी नामक सड़क पर गिर गई जिसके दौरान डंपर के पहिए से कुचलकर मौत हो गई। मृतिका ज्योति सोनी आइडियल स्टार स्कूल में अध्यापिका के पद पर कार्यरत थी जिनको 7 वर्ष का एक पुत्र है। घटना की सूचना पाकर परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

इसे भी पढ़े -  तमंचा रखना ऑटो चालक को पड़ा भारी
Jamuna college
Aditya