सड़क हादसे में बाइक सवार चालक की मौत, साथी घायल

खबर को शेयर करे

फूलपुर /वाराणसी

सड़क हादसे में बाइक सवार चालक की मौत, साथी घायल

वाराणसी-जौनपुर मार्ग पर फुलपुर करखियाव के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार चालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार सिटी बस ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी।

हादसे में बाइक चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि पीछे बैठे युवक को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची फुलपुर पुलिस ने घायल युवक को तत्काल अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इस हादसे से क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने सिटी बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की तेज रफ्तार और लापरवाही हादसे की मुख्य वजह हो सकती है। घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

इसे भी पढ़े -  पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल के निर्देशन में ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बैंकों व वित्तीय प्रतिष्ठानों के आस-पास चला सघन चेकिंग अभियान, 13 व्यक्ति हुए गिरफ्तार, 57 वाहन सीज, 3334 वाहनों का हुआ चालान