RS Shivmurti

बाइक सवार को ट्रक ने कुचलामौके पर हुई दर्दनाक मौत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti


चंदौली जनपद की सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा में घर से चंदौली जा रहे लगभग 60 वर्षीय अधेड़ को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे मौके पर ही अधेड़ की मौत हो गई। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए परिजनों को सूचित किया।सूचना के बाद परिजन भी रोते बिलखते थाने पर पहुंच गए। 
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित निर्माणाधीन सकलडीहा चहनिया मार्ग पर महाराजगंज रामगढ़ के निवासी रंजीत पुत्र शंकर मोटर साइकिल से चंदौली के लिए जा रहे थे कि सड़क खराब होने के कारण उनकी बाइक असंतुलित होकर ट्रक के पिछले चक्के के नीचे चले गए। उसकी चपेट में आ गए। जिससे उनकी दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद सकलडीहा कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेते हुए मोटरसाइकिल के नंबर से नाम पता करके परिजनों को सूचित किया। घटना की जानकारी होने के बाद परिजन भी रोते बिलखते थाने पर पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि मृतक रंजीत उम्र लगभग 60 वर्ष अपने घर से चंदौली के लिए किसी कार्य के परपज से जा रहे थे। इस दौरान सकलडीहा सघन तिराहा के समीप चहनिया मार्ग पर पहुंचे थे कि पीछे से अल्ट्राटेक सीमेंट एजेंसी की गाड़ी सीमेंट उतार कर आ रही थी और उसी के पिछले चक्के के चपेट में आ गए, जिससे उनका सर पूरी तरह से कुचल गया और तत्काल घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

RS Shivmurti

अवधेश राय

इसे भी पढ़े -  पिता ने ठेला लगाकर बेटे गोविंद को बनाया डिफ्टी इंजीनियर
Jamuna college
Aditya