एटा के थाना जलेसर क्षेत्र के गांव रुद्रपुर में गुरुवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। मकान की छत गिरने से पांच बच्चे मलबे में दब गए। हादसा शाम करीब 5:30 बजे हुआ, जब विकास (10 वर्ष), विष्णु (12 वर्ष), नीरज (13 वर्ष), नितेश (8 वर्ष) और पंकज (10 वर्ष) छत पर खेल रहे थे। अचानक छत गिरने से जोरदार धमाका हुआ, जिसकी आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को मलबे से बाहर निकाला।
बच्चों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अवागढ़ ले जाया गया, जहां से नितेश और पंकज की हालत गंभीर होने पर उन्हें आगरा रेफर किया गया। मौके पर पहुंचे एसडीम विपिन कुमार मोरल ने स्थिति का जायजा लिया और घायल बच्चों को देखने अस्पताल पहुंचे।