RS Shivmurti

इन्द्रदेव राय (ढेला राय) के निधन पर भूमिहार स्वयंवर परिवार ने दी श्रद्धांजलि

खबर को शेयर करे

ग्राम भैंसउर, पोस्ट धीना, जनपद चंदौली निवासी श्री इन्द्रदेव राय (ढेला राय) का स्वर्गवास 11 अगस्त 2024 को हो गया। उनके निधन से परिवार और समाज में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार के सदस्यों ने उनके प्रति सम्मान और श्रद्धा व्यक्त करते हुए 20 अगस्त 2024, मंगलवार को दसवां संस्कार संपन्न किया। इसके बाद 23 अगस्त 2024, शुक्रवार को 13वां ब्रह्मभोज आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

स्वर्गीय इन्द्रदेव राय के परिवार में बनारसी राय, रामेंद्र राय, राघवेंद्र राय, राजेश कुमार राय, अंकित कुमार राय, और आशुतोष राय समेत समस्त परिवार शामिल हैं। उनके निधन पर श्रद्धांजलि देने के लिए भूमिहार स्वयंवर परिवार के कई सदस्य गुजरात, प्रयागराज, वाराणसी, मऊ, दिल्ली और गाजीपुर सहित अन्य स्थानों से उनके गाँव पहुंचे। सभी ने भाई राघवेन्द्र जी के पिताजी को नमन कर उनके प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।

इस अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान भाजपा महानगर वाराणसी के संयोजक और भूमिहार स्वयंवर परिवार वाराणसी की प्रभारी रत्नाकर राय भी मौजूद रहे। उन्होंने इन्द्रदेव राय के निधन को समाज के लिए एक बड़ी क्षति बताया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

इसे भी पढ़े -  इंडिया गठबंधन पर अखिलेश बोले, हमारा लक्ष्य भाजपा को हटाना है, सम्मानजनक तरीके से गठबंधन करते हैं
Jamuna college
Aditya