RS Shivmurti

भदोही प्रिंसिपल हत्याकांड: 50 हजार का इनामी आरोपी आमिर खान गिरफ्तार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

भदोही के चर्चित प्रिंसिपल हत्याकांड मामले में एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस कांड के मुख्य आरोपियों में से एक आमिर खान को गिरफ्तार कर लिया है। आमिर खान पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह काफी समय से फरार चल रहा था।

RS Shivmurti

पुलिस के अनुसार, आमिर खान हत्याकांड की साजिश में सक्रिय भूमिका निभा रहा था। लंबे समय से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। आमिर की गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता और गुप्त सूचना के आधार पर संभव हो पाई।

भदोही प्रिंसिपल हत्याकांड ने क्षेत्र में गहरी सनसनी फैला दी थी। घटना के बाद से पुलिस लगातार आरोपियों को पकड़ने में जुटी थी। आमिर खान की गिरफ्तारी से मामले के जल्द सुलझने की उम्मीद जताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी रहेगा। आमिर की गिरफ्तारी से मामले में कई अहम जानकारियां मिलने की संभावना है।

इसे भी पढ़े -  पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र मोहित गुप्ता ने यातायात/ डायवर्जन व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया
Jamuna college
Aditya