आराजी लाइन ब्लॉक पर काशी सांसद खेल प्रतियोगिता को लेकर बीडीओ ने की बैठक

खबर को शेयर करे

राजातालाब। आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव ने काशी सांसद सांस्कृतिक, ज्ञान, खेलकूद, पेंटिंग, स्केचिंग एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर अधिक अधिक प्रतिभागियों/ ग्रामीणों तथा छात्र छात्राओं के प्रतिभाग करने हेतु एक विकास खंड स्तरीय बैठक का किया।जिसमे खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव, संकुल प्रभारी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल, समस्त सचिव टी ए, ग्राम रोजगार सेवक आदि ने प्रतिभाग किया जिसमे खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी को अवगत कराया गया कि आयु वर्ग 19 से 40 एवं 40 वर्ष से ऊपर के अधिक से अधिक प्रतिभागियों का ऊपर वर्णित हर विधाओं में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें ताकि आने वाले दिनों में होने वाले समस्त प्रतियोगिता में विकास खंड का नाम सर्वोपरि रहे।

इसे भी पढ़े -  भाजपा का नारी वंदन कार्यक्रम सिर्फ और सिर्फ दिखावे की नौटंकी -अजय राय