RS Shivmurti

आर्मी के जवान के घर ताला तोड़कर चोरी का प्रयास

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के सुद्धिपुर निवासी आर्मी के जवान के घर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी का प्रयास किया।
पीड़िता रीता यादव ने बताया उनका निवास सुद्दीपुर में है और उनके पति विजय यादव आर्मी में सर्विस करते हैं। बीते 1 जनवरी को वह बच्चों के साथ मायके गई थी। 5 जनवरी को वापस आने पर देखा कि मेन गेट सहित अंदर के कमरों का ताला टूटा हुआ था और अंदर के दरवाजे को जलाया गया था, संजोग अच्छा था की कुछ भी सामान चोरी नहीं हुआ। पीड़िता ने बताया कि उसने तत्काल घटना की जानकारी 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को दिया साथ ही तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  देव दीपावली और शिव महापुराण कथा के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त द्वारा यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण
Jamuna college
Aditya