RS Shivmurti

जैसे ही खत्म हुआ पीएम का भाषण, कोई कंधे पर तो कोई सिर पर ‘मोदी जी’ को लेकर भागा

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजातालाब के मेहदीगंज में किसान सम्मेलन को संबोधित किया। पीएम का संबोधन समाप्त होते ही लोग मोदी के कटआउट उठाकर ले जाने की होड़ में लग गए। कोई मोदी को कंधे पर रखकर तो कोई सिर पर रखकर वहां से निकल पड़ा। यह नज़ारा देखकर लोग चर्चा करते रहे।

RS Shivmurti

प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान पहले मेहदीगंज पहुंचे और वहां किसान सम्मेलन को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग आए थे। सभी ने ध्यानपूर्वक पीएम का भाषण सुना, लेकिन जैसे ही उनका संबोधन समाप्त हुआ, लोग अपने-अपने घरों की ओर चल पड़े।

जनसभा में आए स्थानीय निवासी वापस जाते समय पंडाल में लगे पीएम के कटआउट भी अपने साथ ले गए। कोई मोदी को कंधे पर उठाकर ले जा रहा था तो किसी ने सिर पर रख लिया। देखते ही देखते पंडाल में लगे सभी कटआउट और होर्डिंग्स गायब हो गए।

इसे भी पढ़े -  आईएएस दीपक कुमार बनाए गए गृह सचिव
Jamuna college
Aditya