RS Shivmurti

सदस्य कर्षण एवं रोलिंग स्टॉक, रेलवे बोर्ड श्री ब्रज मोहन अग्रवाल का बरेका आगमन

खबर को शेयर करे

दिनांक 30 नवंबर 2024 को सदस्य कर्षण एवं रोलिंग स्टॉक, रेलवे बोर्ड श्री ब्रज मोहन अग्रवाल ने बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यकारी निदेशक, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, रोलिंग स्टॉक श्री अविनाश कुमार कुशवाहा भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने लोको फ्रेम शॉप, ट्रक मशीन शॉप, लोको असेम्बली शॉप, लोको टेस्ट शॉप और न्यू ब्लॉक शॉप का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ बरेका के महाप्रबंधक श्री एन.पी. सिंह, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री एस.के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री सुब्रतो नाथ, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री रजनीश गुप्ता, प्रधान वित्त सलाहकार श्री नीरज वर्मा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री विनोद कुमार शुक्ला, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री नुरुल होदा, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री जनार्दन सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अंकुर चंद्रा, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर विद्युत श्री एम.के. गुप्ता, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर यांत्रिक श्री प्रवीण कुमार, मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री एम.के. सिंह, मुख्य विद्युत इंजीनियर निरीक्षण श्री अरुण कुमार शर्मा, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उत्पादन एवं विपणन श्री सुनील कुमार, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सर्विस इंजीनियर श्री नीरज जैन, मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस.बी. पटेल, मुख्य सामग्री प्रबंधक मुख्यालय श्री एस.के.मिश्रा, मुख्य सामग्री प्रबंधक-1 श्री आशीष अग्रवाल, उप महाप्रबंधक श्री अनुज कटियार एवं अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

RS Shivmurti

निरीक्षण के दौरान श्री अग्रवाल ने बरेका में विद्युत रेल इंजन निर्माण प्रक्रिया, उत्पादन क्षमता, परियोजनाओं और तकनीकी विषयों पर गहन जानकारी प्राप्त की।

बैठक एवं सम्मान समारोह
कर्मशाला भ्रमण के उपरांत बरेका कीर्ति कक्ष में आयोजित प्रगति समीक्षा बैठक में सदस्य कर्षण एवं रोलिंग स्टॉक, रेलवे बोर्ड श्री ब्रज मोहन अग्रवाल का महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने पौधा एवं स्मृ‍ति स्वरूप लोको मॉडल प्रदान कर अभिनंदन किया। बैठक में लोको निर्माण से जुड़े तकनीकी पहलुओं और उत्पादन गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा हुई।

इसे भी पढ़े -  उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे नमो घाट का उद्घाटन: पहला जल, थल और नभ से जुड़ने वाला घाट

प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री एस.के. श्रीवास्तव ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बरेका की स्थापना से अब तक की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। श्री अग्रवाल ने बरेका की उत्पादन क्षमता, स्वच्छता, पर्यावरण और सामग्री प्रबंधन की सराहना करते हुए लोको निर्माण त्रुटियों को समाप्तन करने और उन्नकत तकनिक का उपयोग कर गुणवत्ता के उच्चतम स्तर को बनाये रखने, सप्लाई चेन मैनेजमेंट के लिए तकनीकी सुझाव दिए और बरेका के उत्कृष्ट कार्यों के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। साथ ही जोनल रेलवे को रेल इंजन से संबंधित स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता, तकनीकी विशेषज्ञता संबंधित सहयोग प्रदान करने हेतु ऑनलाइन मॉनिटरिंग डेश बोर्ड, संयुक्त निरीक्षण एवं फिडबेक तथा ड्राइवर कैब को और उन्नत बनाने हेतु निर्देशित किया। बैठक का संचालन मुख्य अभिकल्प इंजीनियर परियोजना श्री अनुराग कुमार गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने बरेका कर्मचारी परिषद और एस.सी.-एस.टी. एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात की। कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्री श्रीकांत यादव एवं अन्य सदस्यों ने बरेका की समस्याओं और कर्मचारी कल्याण से संबंधित ज्ञापन सौंपा। श्री अग्रवाल ने कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा और उनकी मांगों पर उचित विचार करने का आश्वासन दिया।

श्री अग्रवाल ने लोको उत्पादकता एवं उनकी गुणवत्ता को उन्नत करने हेतु अधिकारियों एवं कमचारियों की कार्यनिष्ठा की सरहना करते हुए बरेका को देश की रेल प्रणाली में एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता बताया।

राजेश कुमार
जन संपर्क अधिकारी

Jamuna college
Aditya