RS Shivmurti

काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा के लिए टेथर्ड ड्रोन और एंटी ड्रोन सिस्टम की व्यवस्था

खबर को शेयर करे

वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए सरकार ने टेथर्ड ड्रोन कैमरा और एंटी ड्रोन सिस्टम लगाने का निर्णय लिया है। इस सुरक्षा प्रणाली के लिए कुल 2.05 करोड़ का बजट पास किया गया है। टेथर्ड ड्रोन कैमरा की कीमत 51.33 लाख रुपये है और यह कैमरा 8 घंटे तक लगातार हवा में रहकर निगरानी कर सकता है।

टेथर्ड ड्रोन कैमरा तार या केबल के माध्यम से एक बेस से जुड़ा होता है, जिससे इसे लगातार बिजली मिलती रहती है। यह कैमरा लगातार तार पर मूव करता रहता है, जिससे कई एंगल से मॉनिटरिंग संभव हो पाती है। इसे मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर गर्भगृह तक की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के उद्देश्य से लगाया जा रहा है।

इसके अलावा, धाम की सुरक्षा को और सख्त बनाने के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा, जो बिना अनुमति के उड़ने वाले ड्रोन को रडार पर आते ही निष्क्रिय कर देगा। इस प्रस्ताव को शासन स्तर से मंजूरी मिल गई है और जल्द ही इसे कार्यान्वित किया जाएगा। इस नई सुरक्षा प्रणाली से काशी विश्वनाथ धाम के सुरक्षा घेरे को और अधिक सुरक्षित बनाया जाएगा।

इसे भी पढ़े -  सावन में कांवरियों को दिक्कत न हो-जिलाधिकारी
Jamuna college
Aditya