RS Shivmurti

ओवरटेक के विवाद में गोली चलाने वाले बदमाशो का पुलिस से मुठभेड़, एक घायल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी में गुरुवार देर चोलापुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हो गई। पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़कर भाग रहे बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया और बाइक समेत मौके पर गिर पड़ा। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बदमाश को दबोच लिया।उसके पास से एक पिस्तौल और एक बाइक बरामद हुई पड़ताल में पता चला कि आरोपी तेवर निवासी निशांत सिंह को गोली मारने वाला राजेश सिंह बंटी है। पुलिस ने घायल बदमाश को दीनदयाल अस्पताल भिजवाया। फोरेंसिक टीम बुलाकर घटना स्थल पर सैंपल जुटाए। पुलिस मुठभेड़ की जानकारी पाकर आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।लालपुर-पांडेयपुर थानाक्षेत्र के लमही इलाके में कार को ओवरटेक करने के विवाद में मनबढ़ों ने युवक पर गोली चला दी। गोली युवक के जबड़े को चीरते हुए निकल गई।
घायल युवक को परिजनों ने ट्रामा सेंटर बीएचयू में एडमिट कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।घायल युवक चोलापुर थाना क्षेत्र के तेवर गांव के निशांत सिंह रामकटोरा में प्राइवेट जॉब करते हैं। आसपास के दुकानों और मकानों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने राजेश सिंह बंटी की शिनाख्त की। ओवरटेक करने को लेकर हुआ था विवाद निशांत के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि निशांत रोज की तरह अपनी बाइक से घर वापस लौट रहे थे। लमही कुछ इलाके में अल्टो कार से ओवरटेक करने को लेकर विवाद हुआ। मनबढ़ों ने मारपीट के बाद गोली मार दी गोली |हमलावर युवक ने पिस्टल निकालकर उसके मुंह में सटाकर गोली चला दी। जिससे निशांत का। जबड़ा फट गया और खून बहने लगा। उसे खून से लथपथ देखकर कार सवार युवक वहां से भाग निकले।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  मंडुवाहीह पुलिस ने लगभग एक कुंटल चाइनीज मांझा किया बरामद

बाइट//चंद्रकांत मीना डीसीपी वरुणा जोन

Jamuna college
Aditya