RS Shivmurti

अमित पांडेय बने वाराणसी ताईक्वांडो संघ के अध्यक्ष

खबर को शेयर करे

वाराणसी: ताईक्वांडो खेल में नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करने के उद्देश्य से अमित पांडेय को वाराणसी ताईक्वांडो संघ का अध्यक्ष चुना गया है। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया, जिसमें ताईक्वांडो संघ के सभी सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। अमित पांडेय, जो पहले से ही वाराणसी पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक और वाराणसी मंडल ओलंपिक संघ के सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, अब वाराणसी ताईक्वांडो को एक नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

RS Shivmurti

संयोजक अरशद रजा ने बताया कि उत्तर प्रदेश ताईक्वांडो कमेटी से मान्यता प्राप्त इस संस्था ने पिछले एक वर्ष में ताईक्वांडो खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए निष्पक्ष रूप से कार्य किया है। इसी कार्य को ध्यान में रखते हुए संघ के सभी सदस्यों ने एकमत होकर अमित पांडेय को अध्यक्ष पद के लिए चुना। इस निर्णय को प्रदेश ताईक्वांडो संघ के महासचिव डॉ. रजत आदित्य दीक्षित ने भी अपनी सहमति दी।

अध्यक्ष पद ग्रहण करते हुए अमित पांडेय ने बताया कि जल्द ही एक बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ताईक्वांडो कमेटी के सभी पदों को भरने और स्थाई गठन पर चर्चा होगी। यह बैठक उत्तर प्रदेश ताईक्वांडो कमेटी और जिला ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षकों की निगरानी में संपन्न होगी, जिससे खेल संघ का स्थायित्व सुनिश्चित किया जा सके।

समारोह में जिला संयोजक अरशद रजा के साथ उमेश केशरी, शशांक श्रीवास्तव और अन्य सदस्यों ने नवनियुक्त अध्यक्ष का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। अमित पांडेय ने अपने अनुभव और नेतृत्व के माध्यम से ताईक्वांडो खेल को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प व्यक्त किया है।

इसे भी पढ़े -  ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने विद्युत कार्मिकों को बधाई दी
Jamuna college
Aditya