RS Shivmurti

अमेठी: मासूम की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन देने का आरोप

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

अमेठी के संजय गांधी अस्पताल में मासूम की मौत के बाद उसके परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। रविवार को संग्रामपुर के मड़ौली गांव निवासी मासूम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने मासूम को गलत इंजेक्शन दिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। तड़प-तड़प कर मासूम की मौत हो गई।

RS Shivmurti

इस घटना से आक्रोशित परिजनों और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करने लगे। अस्पताल परिसर में तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। यह घटना मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित संजय गांधी अस्पताल की है, और अब स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े -  रामोत्सव 2024 : श्रीरामलला हुए 'विराजमान'
Jamuna college
Aditya