RS Shivmurti

चंदौली में सांसद चंद्रशेखर रावण को किया गया डिटेन, प्रशासन और पुलिस पर लगाए तानाशाही के आरोप

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर रावण को चंदौली जिले के सैयदराजा में प्रशासन द्वारा करीब दो घंटे तक डिटेन किया गया। सांसद बिहार में आयोजित एक कार्यक्रम से लौट रहे थे, जब प्रशासन ने नेशनल हाईवे पर भारी पुलिस बल तैनात कर उनके काफिले को रोक लिया।

RS Shivmurti

इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया, लेकिन सूत्रों के अनुसार, चंद्रशेखर रावण को लखनऊ में भीम आर्मी की रैली में शामिल होना था, जिसे प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी, जिसके चलते उन्हें रोकने की कार्रवाई की गई।

डिटेन किए जाने की सूचना मिलने के बाद बिहार और चंदौली जिले के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे, जिससे प्रशासन को हाईवे जाम होने की आशंका हुई। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने काफिले को छोड़ने का निर्णय लिया और कड़ी सुरक्षा के बीच सांसद को वाराणसी की ओर भेजा गया।

सांसद चंद्रशेखर रावण ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उन्हें बिना किसी कारण और नोटिस के भारी पुलिस बल द्वारा रोका गया और इसे तानाशाही की कार्रवाई बताया। उन्होंने यह भी कहा कि जितना दबाया जाएगा, उतना ही उनका संघर्ष बढ़ेगा।

इस दौरान एसडीएम सुरेंद्र सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह, एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह और कई थानों की पुलिस बल तैनात रही, जिससे माहौल करीब दो घंटे तक तनावपूर्ण बना रहा।

इसे भी पढ़े -  Chandauli:पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड की सलामी ली, जवानों की चुस्ती-फुर्ती का किया निरीक्षण
Jamuna college
Aditya