RS Shivmurti

शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

चौबेपुर, वाराणसी के बहादुरपुर (मानदेव) गांव की एक महिला ने अपने ही गांव के नागेन्द्र कुमार पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शादी 9 साल पहले महोबा जिले में हुई थी, लेकिन तलाक के बाद वह अपने मायके आकर रहने लगी। नागेन्द्र कुमार ने शादी का वादा कर पीड़िता को वाराणसी के आशापुर में चंद्रा कॉलोनी में रखा और चार महीने तक यौन शोषण किया। जब पीड़िता ने शादी का दबाव डाला, तो नागेन्द्र ने असली रंग दिखाया।

RS Shivmurti

29 वर्षीय पीड़िता के 3 बच्चे हैं और वह दुकान पर काम करके उनका पालन पोषण करती है। पीड़िता ने चौबेपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने बिना सूचना दिए आरोपी को छोड़ दिया और उसे सारनाथ थाने जाने को कहा। सारनाथ थाना और चौकी में भी उसे कोई राहत नहीं मिली। अंततः 14 दिनों बाद, समाधान दिवस पर चौबेपुर थाने में एसीपी डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी को अपनी आपबीती सुनाई। एसीपी ने प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर को फटकार लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

इसे भी पढ़े -  बैग मे मिली लाश.. एनकाउंटर मे 9 बदमाशों को लगी पुलिस की गोली.. 2 सिपाही भी घायल
Jamuna college
Aditya