RS Shivmurti

दिल्ली एयरपोर्ट पर 15 अप्रैल से टर्मिनल-2 की सभी फ्लाइट्स टर्मिनल-1 से संचालित होंगी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर टर्मिनल-2 (T2) की सभी उड़ानें 15 अप्रैल 2025 से टर्मिनल-1 (T1) से संचालित होंगी। टर्मिनल-2 में रनवे अपग्रेड और मेंटेनेंस का काम अगले 4 से 6 महीने चलेगा। इस दौरान टर्मिनल-2 बंद रहेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की जानकारी एयरलाइन की वेबसाइट पर चेक करें।
इंडिगो, एयर इंडिया और अकासा एयर सहित सभी प्रमुख एयरलाइनों ने यह बदलाव लागू कर दिया है। टर्मिनल-1 का विस्तार पूरा हो चुका है और अब यह विश्वस्तरीय सुविधा से लैस है। यह बदलाव यात्रियों की सुविधा और बढ़ते दबाव को देखते हुए किया गया है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  अधिकारियों को मुख्यमंत्री का निर्देश, बसंत पंचमी पर सुनिश्चित कराएं जीरो एरर व्यवस्था
Jamuna college
Aditya