वाराणसी।मडुवाडीह थानाक्षेत्र के महेशपुर में दो चालकों के बीच हुए आपसी विवाद के बाद एक चालक ने सोमवार की सुबह कड़ाही में स्टोव पर बाकायदा सरसों का तेल गरम किया और गहरी नींद में सो रहे दूसरे चालक पर खौलता तेल डाल दिया और बुरी तरह से तड़पता हुवा छोड़ फरार हो गया।घायलावस्था में ही स्थानीय लोगों ने उसे मडुवाडीह क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया।सूचना पर पहुँचे परिजनों ने घायल चालक को उसके पैतृक गांव चंदौली पहुँचा दिया जहां उसे किसी निजी चिकित्सालय में भर्ती करा दिया।जानकारी के अनुसार महेशपुर निवासी स्वर्गीय बजरंगी मौर्य के मकान में मुन्ना खान किराएदार हैं। जिनकी क्रेन व मैजिक समेत कई गाड़ियां चलती हैं।रात में कार्यालय में ही चालक सोते भी हैं। दो दिनों पूर्व दोनों चालक अगल-बगल सोए हुए थे। नींद में चंदौली करकत निवासी चालक अन्नू ने गोपीगंज दरवासी भदोही निवासी चालक हवलदार चौधरी के ऊपर गलती से पांव फेंक दिया था इसके बाद रात में ही दोनों में कहां सुनी हो गई थी। इसके बाद खार खाये गोपीगंज भदोही निवासी चालक अन्नू,चंदौली निवासी चालक हवलदार चौधरी को सबक सिखाने की फिराक में था।सोमवार को चंदौली करकत गांव निवासी हवलदार चौधरी को गहरी नींद में सोता देख अन्नू ने स्टोव पर कड़ाही में सरसों का तेल खौलाया और हवलदार के ऊपर डाल दिया और फरार हो गया।बुरी तरह से जले अवस्था में ही चालक को लेकर स्थानीय लोग मडुवाडीह थाने पहुँचे थे।