Editor

अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर राजातालाब तहसील परिसर में किया प्रदर्शन

न्यायिक कार्य के बहिष्कार के कारण कई मामलों की सुनवाई हुई प्रभावित,मुवक्किल हुए मायूस

वाराणसी जिले के राजातालाब तहसील में गुरुवार को अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से बहिष्कार कर तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। वही अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसील मे बीते दिन शाम 6 बजे तक न्यायालय संचालित कराया,जबकि नियमानुसार न्यायिक कार्य केवल शाम 4:30 बजे तक ही किया जा सकता है।

वकीलों ने कहा कि यह कार्य पूरी तरह से नियमों के विपरीत है। उन्होंने राजस्व परिषद के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि न्यायिक कार्य का समय बढ़ाना न्यायिक प्रक्रिया के मानकों के खिलाफ है। इसी के साथ अधिवक्ताओं ने बताया कि एसडीएम ने वकीलों पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि “कुछ वकीलों को छोड़कर अधिकांश को कुछ आता-जाता नहीं है,”जो कि अपमानजनक है और वकीलों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है।

इन्हीं बातों से नाराज अधिवक्ता गुरुवार को तहसील परिसर में एकजुट होकर नारेबाजी करने लगे।प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने “एसडीएम वापस जाओ” और “वकीलों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” जैसे नारे लगाए। पूरे परिसर में विरोध का माहौल बना रहा।

अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि एसडीएम अपनी कार्यशैली और बयानबाजी पर सुधार नहीं करते तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। वकीलों के बहिष्कार के कारण न्यायिक कार्य ठप रहा और कई मामलों की सुनवाई प्रभावित हुई।

वही मुवक्किल सजंय कुमार शर्मा ने कहा कि अगर एसडीएम समय से ज्यादा कार्य कर रहे हैं ज्यादा से ज्यादा फाइल निपटा रहे हैं तो जनता के हित में है।

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान चंद्रशेखर उपाध्याय अध्यक्ष,सुनील सिंह,सर्वजीत भारद्वाज, दिनेश शर्मा छेदी यादव पूर्व अध्यक्ष,प्रदीप सिंह पूर्वमहामंत्री,सुशील सिंह तोयज,नवनीत उपाध्याय सहित दर्जनों अधिवक्ता विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment