RS Shivmurti

भूमि विवाद में अधिवक्ता की पिटाई से मौत; 7 लोगों पर हत्या का आरोप

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक अधिवक्ता की पिटाई और जहर देने से मौत का मामला सामने आया है। घटना भूमि विवाद को लेकर हुई, जिसमें अधिवक्ता पर लात-घूंसों से हमला किया गया और उसे जबरन जहर पिला दिया गया।

RS Shivmurti

गंभीर हालत में अधिवक्ता को वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 26 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। अधिवक्ता की मौत से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने 7 लोगों पर पिटाई और जहर देने का आरोप लगाया है। आरोपियों में एक स्थानीय दरोगा का नाम भी शामिल है।

वीडियो में अधिवक्ता ने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए बताया कि पड़ोसियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे जबरन जहर दिया। इस मामले को लेकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

मृतक के परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मृतक के बयान और वीडियो के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी है। यह मामला स्थानीय प्रशासन और न्यायिक व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।

इसे भी पढ़े -  दीपावली के दिन लखनऊ में डायल-112 ने बनाया रिकॉर्ड
Jamuna college
Aditya