RS Shivmurti

पूर्वी उत्तर प्रदेश में नवीनतम गेहूं किस्मों और प्रौद्योगिकियों का अंगीकृत

खबर को शेयर करे

राजातालाब।भारतीय बीज विज्ञान संस्थान मऊ भारतीय गेहूं अनुसंधान निदेशालय करनाल हरियाणा के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ अमित शर्मा ने प्रगतिशील किसान सूर्य प्रकाश सिंह रघुवंशी को आमंत्रित किए।इस कार्यक्रम में वैज्ञानिकों और किसानों के बीच में उन्नत खेती का अनुभव बताने के लिए रघुवंशी जी को मंच पर बोलने का मौका दिया गया ।सूर्य प्रकाश सिंह ने किसानों को अपने सूझ बूझ से कृषि वैज्ञानिको द्वारा बताए गए तरीकों को अपनाने के लिए जागरूक किए पशु पालन करके जैविक खेती कैसे किया जाय उसका अनुभव बताए ।लगभग 4से 500 किसान आए थे और सूर्य प्रकाश सिंह रघुवंशी अपने सूझ बूझ से गेहूं की सिलेक्शन प्रजाति सूर्या 555 और सूर्या 999 जो गेहूं अनुसंधान निदेशालय करनाल में परीक्षण के लिए दिया गया हैं।उस प्रजाति का 100,100 ग्राम का पैकेट लगभग 100 किसानों को फ्री सैंपल बांटा गया और किसानों को बताया गया कि 9/9 इंच पर डिब्लर विधि से लगाए परीक्षण करे और अगले वर्ष के लिए बीज बनाए।अपनी खेती,अपनी खाद अपना बीज ,अपना स्वाद ,अपना कर किसान स्वावलंबी बने।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
Jamuna college
Aditya