


जौनपुर पुलिस ने गौ-तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत थाना मीरगंज और बरसठी पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान एक गौ-तस्कर को घायल कर गिरफ्तार किया, जबकि उसके दो अन्य साथियों को भी पकड़ा गया।

मुठभेड़ का घटनाक्रम
बंधवा बाजार बरसठी मोड़ तिराहे पर संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद स्कॉर्पियो (UP15AV2339) को रोकने का प्रयास किया गया। वाहन के नहीं रुकने और पुलिस टीम पर फायरिंग करने के बाद घेराबंदी की गई। जवाबी कार्रवाई में मनीष यादव उर्फ मिंटू घायल हो गया। अन्य दो तस्कर सद्दाम हुसैन और चंद्रशेखर यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामदगी
पुलिस ने एक तमंचा, दो कारतूस, स्कॉर्पियो वाहन, तीन गौवंश और ₹1400 नकद बरामद किए। वाहन में गौवंश क्रूरता पूर्वक बांधे गए थे, जिन्हें बिहार ले जाकर गौवध की योजना थी।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
- मनीष यादव: गैंगस्टर एक्ट समेत गौ-हत्या के कई मामलों में वांछित।
- सद्दाम हुसैन: गौ-हत्या और हत्या के प्रयास जैसे मामलों में लिप्त।
कानूनी कार्रवाई
गिरफ्तार तस्करों पर गौवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
पुलिस टीम
कार्रवाई में थानाध्यक्ष रमेश कुमार, निरीक्षक राजेश यादव, और अन्य पुलिसकर्मियों ने सराहनीय भूमिका निभाई।