RS Shivmurti

डग्गामार वाहनों के खिलाफ ACP चेतगंज और रोडवेज चौकी प्रभारी का अभियान, तीन वाहन सीज

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी: एसीपी चेतगंज गौरव कुमार और रोडवेज चौकी प्रभारी रविकांत मलिक ने देर रात रोडवेज परिक्षेत्र में डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। यह कार्रवाई बिना परमिट और नियमों का उल्लंघन कर सवारियां ढोने वाले वाहनों के खिलाफ की गई। अधिकारियों ने वाराणसी कैंट स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में इन अवैध वाहनों की धरपकड़ की।

RS Shivmurti

इस अभियान के दौरान पुलिस टीम ने कैंट स्टेशन के बाहर खड़ी दो बसों और एक क्रूज़र वाहन को सीज कर दिया। ये वाहन बिना आवश्यक दस्तावेजों के यात्रियों को सवार कर रहे थे। अधिकारियों ने वाहन चालकों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में बिना अनुमति और लाइसेंस के संचालन करते पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसीपी गौरव कुमार ने कहा कि अवैध वाहनों से न सिर्फ यातायात की समस्या बढ़ती है बल्कि यात्रियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती है। वहीं, चौकी प्रभारी रविकांत मलिक ने भी स्थानीय निवासियों और यात्रियों से अपील की कि वे वैध वाहनों का ही उपयोग करें। यह अभियान शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने और अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जारी रहेगा।

इसे भी पढ़े -  मातृत्व फाउंडेशन ने गरीब व असहायों में भोजन वितरण कर दिया श्रद्धांजलि
Jamuna college
Aditya