


थाना को0देहात पुलिस द्वारा ₹ 15000/- का इनामियां वांछित अभियुक्त गिरफ्तार —
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान, इनामिया, जिलाबदर, वारण्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है ।
दिनांकः18.05.2024 को वादिनी निशा देवी पत्नी सुड्डू निवासिनी चेरुईराम थाना को0देहात जनपद मीरजापुर द्वारा थाना को0देहात पर नामजद अभियुक्तो के विरुद्ध पुरानी रंजीश को लेकर वादिनी के पति सुड्डू को लाठी, डण्डा व कुल्हाड़ी से मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया गया, जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-129/2024 धारा 304 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । दिनांकः23.01.2025 को अभियुक्त-जित्तू पुत्र सेवालाल निवासी चेरूईराम थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद डण्डा व एक अदद कुल्हाड़ी बरामद किया जा चुका है ।
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना को0देहात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । थाना को0देहात पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त में पतारसी-सुरागरसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः25.01.2025 को थाना को0देहात पुलिस द्वारा प्राप्त मुखबीर की सूचना के आधार पर रोडवेज बस स्टैण्ड से ₹ 15000/- के इनामियां वांछित दूसरे अभियुक्त-मुंशी पुत्र जित्तू निवासी चेरूईराम थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । थाना को0देहात पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार इनामियां अभियुक्त —
मुंशी पुत्र जित्तू निवासी चेरूईराम थाना को0देहात जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-36 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग —
मु0अ0सं0-129/2024 धारा 304 भादवि थाना को0देहात जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —
रोडवेज बस स्टैण्ड के पास से, आज दिनांकः25.01.2025 को समय 08.50 बजे ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक को0देहात-सदानन्द सिंह ।
आरक्षी हिमांशू सिंह व विपिन कुमार थाना को0देहात जनपद मीरजापुर ।
