RS Shivmurti

एबीवीपी ने स्वामी विवेकानंद जी के जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस पर किया संगोष्ठी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

RS Shivmurti

सोनभद्र: घोरावल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर के द्वारा विधार्थी परिषद के आदर्श व देश के युवा शक्ति के प्रेरणा स्रोत पूज्य स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में घोरावल नगर के अहिल्याबाई होल्कर कोचिंग सेंटर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता माला चौबे ने युवा तरुणाई को संबोधित करते हुए कहा कि विवेकानंद जी के एक वक्तव्य से हम सबको प्रेरणा लेना चाहिए कि- उठो, जागो तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्ति ना हो जाए। वहीं तहसील प्रमुख मनोज सिंह ने भी युवा शक्ति को संबोधित किया, इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन तहसील संयोजक ललितेश मिश्र ने किया।इस अवसर पर कोचिंग प्रबंधक अनिल पाल व नगर मंत्री रणजीत सिंह पटेल ,सह मंत्री कुशाग्र दुबे व अविनाश दुबे आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

इसे भी पढ़े -  नवागत मंडुवाडीह थाना प्रभारी ने संभाला पदभार।
Jamuna college
Aditya