सोनभद्र – जिला कमेटी एवम विधानसभा दुद्धी की संयुक्त मासिक बैठक महात्मा गौतम बुद्ध स्कूल शक्तिनगरमें संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश गौतम ने किया,मुख्य अतिथि के रूप में महिला विंग प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट श्रीमती सुशीला वर्मा जी की गरिमामय उपस्थित रहीं। बैठक का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष त्यागी ने किया। जिला मुख्यालय से 150 किमी दूर झारखंड,छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश सीमा से लगे ऊर्जा की नगरी शक्ति नगर में जिला संरक्षक राम जी मौर्या,नगर अध्यक्ष परमेश्वर कुशवाहा,नगर सचिव पवन शर्मा* के कठिन प्रयास से बैठक संपन्न हो पाई है। इन साथियों ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को दोपहर भोजन की भी व्यवस्था भी कराए थे। बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
- प्रत्येक रविवार जिला,विधान सभा, प्रकोष्ठ की टीम नियमित तिरंगा शाखा करेंगी।
- गांव गांव सदस्यता अभियान चलाया जायेगा।
- 13 अक्टूबर लखनऊ में होने वाले प्रादेशिक सम्मेलन में सोनभद्र की बढ़ी भागीदारी हो।
- कई स्थानीय लोगो ने पार्टी की सदस्यता ली, जिसमे प्रमुख रूप से गुड्डू वर्मा जी,पवन कुमार जी,हौसला सिंह जी,सुजीत महतो जी हैं।
आज की बैठक अंगूरी बानो (विधानसभा अध्यक्ष दुद्धी), डा. मनोज वैश्य(जिला सचिव),बेबी सिंह,प्रकाश चौरसिया,राकेश भारती,योगेश भारती,मनमोहन सिंह,अंगिरा प्रसाद,विनोद वर्मा, श्रवण कुमार,शुभम मिश्रा,रवि प्रकाश नवरत्ने,विष्णु प्रजापति,राजू ठाकुर,एस पी गुप्ता,मंजूर आलम,हरिश्चंद्र कन्नौजिया,जगदेव पटेल,रफीक अहमद,राज कुमार गौतम,सुरेश कुशवाहा,चांद हाशमी,विशेश्वर गुप्ता,आदि दर्जनों कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी ( राजू ) ब्यूरो चीफ सोनभद्र